रामगंज: कस्बे में लगने वाला दो दिवसीय वार्षिक मेला रविवार को धूमधाम से प्रारंभ हुआ। इस मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष और अखिल भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रहरि ने किया।
उद्घाटन समारोह में राजेश अग्रहरि ने कहा कि मेलें हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि यह मेला भाईचारे और मेल-मिलाप का पर्व है, जो आज के आधुनिक युग में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Read It Also :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
मेले में आसपास के आधा दर्जन से अधिक जनपदों के दुकानदारों ने भाग लिया है, जो विभिन्न प्रकार की वस्तुएं और हस्तशिल्प प्रस्तुत कर रहे हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने भी अपने विचार साझा किए और मेले की महत्ता पर जोर दिया।
मेला व्यवस्था समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि के साथ-साथ राम सेवक, धर्म प्रकाश, कृष्ण कुमार जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, अखिलेश त्रिपाठी, चिरंजीव जायसवाल, संतोष गुप्ता, हिमांशु सिंह, किशोर कसौंधन आदि प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस मेले में स्थानीय संस्कृति, हस्तशिल्प, और खाद्य पदार्थों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा, जो क्षेत्रवासियों के लिए एक आनंददायक अनुभव बनेगा। आयोजकों ने दर्शकों से अपील की है कि वे मेले का भरपूर आनंद लें और अपने परिवार के साथ आएं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal