“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ मनाई, BSF, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को मिठाई खिलाई और देश की एकता को बनाए रखने का संदेश दिया। जानें इस 11 साल की परंपरा का महत्व।“
कच्छ ,गुजरात । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए गुजरात के कच्छ में भारत के जांबाज जवानों के बीच दिवाली मनाई। ये लगातार 11वीं बार है जब उन्होंने सेना, BSF, नेवी, और एयरफोर्स के जवानों के साथ यह पर्व साझा किया। कच्छ के क्रीक इलाके में पहुंचे प्रधानमंत्री ने जवानों का हालचाल पूछा, मिठाई बांटी, और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति और सेवा की भावना हर भारतीय के दिल में गर्व पैदा करती है।
मोदी ने कहा कि दिवाली केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि यह त्याग और साहस का प्रतीक है, और इस त्यौहार को सीमाओं पर देश की रक्षा करने वाले जवानों के साथ मनाना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने देशवासियों से एकता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि हमें ऐसी प्रवृत्तियों से सावधान रहना चाहिए जो देश को तोड़ने की कोशिश करती हैं।
यह भी पढ़ें : “दिवाली पर मथुरा में बांके बिहारी का राजा स्वरूप, चौसर खेल में हार-जीत के पासे से सजी भक्तों की दिवाली”
जवानों के साथ दिवाली मनाने की इस परंपरा को उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चार बार और हिमाचल प्रदेश में दो बार निभाया है। दिवाली के अवसर पर पीएम मोदी का जवानों के बीच पहुंचना, उनकी कर्तव्यनिष्ठा के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
कच्छ दौरे से पहले पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और एकता दिवस के मौके पर गुजरात के केवड़िया में थे, जहाँ उन्होंने देश की एकता की जरूरत पर जोर दिया। केवड़िया में उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने एकता दिवस के अवसर पर सभी को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का महत्व समझने का आह्वान किया।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal