शिवसागर। शिवसागर जिला शहर में लगी आग के दौरान देखते ही देखते 10 घर जलकर राख हो गये। आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दीपावली की रात शिवसागर सदर थाने के निकट तेलीपट्टी में आग लगने की जानकारी मिलती ही मौके पर पहुंची कई अग्निशमन की टीम बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग बुझाए जाने तक दस घर पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। आग की चपेट में आने से राम जतन महतो नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, कई लोग आग बुझाने के चक्कर में आग की लपटों से झुलस गए। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि दीपावली के लिए जलाए गए दिए, मोमबत्ती या पटाखे की चिंगारी से आग लगी होगी। आग की वजह से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस इस संबंध में ए प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।