“मुरादाबाद चुनाव में BJP प्रत्याशी रामवीर सिंह का मुस्लिम समुदाय से भावनात्मक जुड़ाव। अल्पसंख्यक सम्मेलन में मंच पर जालीदार टोपी पहनाकर समर्थन हासिल किया। मुस्लिमों ने खुदा की कसम खाकर रामवीर को वोट देने का संकल्प लिया।”
मुरादाबाद । जिले के कुंदरकी में आगामी चुनावों के मद्देनजर BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के प्रत्याशी रामवीर सिंह मुस्लिम समुदाय के समर्थन में नए रंग में नजर आए। उन्होंने मंच पर मुस्लिमों की पारंपरिक जालीदार टोपी पहनकर मतदाताओं का दिल जीत लिया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के पुरुषों और महिलाओं ने रामवीर को अपना समर्थन देते हुए खुदा की कसम खाई कि वे रामवीर को ही वोट देंगे।
कार्यक्रम में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली भी मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि इस बार कुंदरकी में भाजपा ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी क्योंकि रामवीर ने वर्षों से मुस्लिम समुदाय के बीच सक्रिय रहकर उनका विश्वास जीता है।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “भाई दूज” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal