अमेठी / संग्रामपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार सुबह लूट की वारदात सामने आई है।अपने काम पर जा रहे बाइक सवार युवक पर बदमाशों ने असलहे की बट से हमला करके युवक की बाइक और मोबाइल लूट लिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के जरौटा गांव के पास इसी थाना क्षेत्र के भुवालापुर गांव का रहने वाला शशांक यादव अमेठी कस्बे में स्थित शॉपिंग मॉल में नौकरी करता है।
Read it Also :- सीएम योगी का फ़रमान:कार्यालय में फाइलें तीन दिन से अधिक नहीं रुकनी चाइए
सुबह करीब सात बजे शशांक बाइक से अपने काम पर जा रहा था। शशांक जरौटा गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे के पास पहुँचा ही था कि पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और गाड़ी को रुकवाकर शशांक की बाइक छीनने लगे।
शशांक ने इसका विरोध किया तो बदमाशो ने उस पर असलहे की बट से हमला किया और लहूलुहान कर शशांक की बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गए।लूट की जानकारी पाते संग्रामपुर और अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी लेकिन कामयाबी नही मिली।
अमेठी सीओ जगदीश कुमार और एसओजी की टीम संग्रामपुर थाने पहुंचे जिसके बाद पीड़ित युवक से घटना के विषय मे पूछताछ की जा रही है।एसएचओ ईश नारायण मिश्र ने कहा कि पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है।शीघ्र खुलासा किया जाएगा
रविवार सुबह अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक शशांक यादव पर तीन बदमाशों ने असलहे की बट से हमला कर दिया। शशांक, जो अमेठी कस्बे के एक शॉपिंग मॉल में नौकरी करता है, अपने काम पर जा रहा था जब उसे लूट का शिकार बनाया गया। बदमाशों ने उसे लहूलुहान कर उसकी बाइक और मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अमेठी के सीओ जगदीश कुमार और एसओजी टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुँची। एसएचओ ईश नारायण मिश्र ने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। इस वारदात ने स्थानीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal