“महाकुम्भ 2025 में आग से बचाव के लिए अत्याधुनिक फायर फाइटिंग उपकरण और रोबोट का उपयोग किया जाएगा। ADG पद्मजा चौहान ने तैयारियों का जायजा लिया, उद्देश्य ‘जीरो फायर इंसिडेंट’ है।”
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के महाकुम्भ 2025 में आग से बचाव के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और तकनीकी उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। इस दिशा में मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) पद्मजा चौहान ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और अग्निशमन विभाग की तैयारियों का जायजा लिया।
इस बार महाकुम्भ को “जीरो फायर इंसिडेंट” बनाने के उद्देश्य से अग्निशमन विभाग ने कई नई तकनीकें अपनाई हैं। इनमें फायर फाइटिंग रोबोट प्रमुख हैं, जो संकरी गलियों में जाकर भी आग पर काबू पा सकेंगे। यह रोबोट अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं और पहली बार महाकुम्भ में इस्तेमाल किए जाएंगे। इसके अलावा, स्मोक एग्जास्टर, पोर्टेबल एक्सटिंग्युसर, फोम टेंडर और हाई प्रेशर वॉटर टावर जैसे उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत: सरकार ने खोली 80,000 नई वृद्धावस्था पेंशन स्कीम
पद्मजा चौहान ने ग्रैंड रिहर्सल के दौरान इन उपकरणों की कार्यक्षमता का परीक्षण किया और विभाग की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आग की घटनाओं को तुरंत काबू करने के लिए फायर फाइटिंग रोबोट के उपयोग की भी सराहना की, जो तंग और कठिन क्षेत्रों में आसानी से पहुंच सकते हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक ने मेला क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित बनाने के लिए भी कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने टेंट और विद्युत वायरिंग के सुरक्षा मानकों की जांच और फायर प्रिवेंशन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal