Saturday , November 30 2024
डीएम ने प्रधान को किया बर्खास्त

हरदोई : डीएम ने ग्राम प्रधान को बर्खास्त किया, विकास कार्यों में अनियमितता के आरोप

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विकास कार्यों में भारी अनियमितता बरतने के आरोप में विकास खंड भरखनी के ग्राम पंचायत सवायजपुर के प्रधान विजय बाबू वाजपेई को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई ग्राम प्रधान के खिलाफ आई शिकायतों के बाद की गई, जिनमें विकास कार्यों और भुगतान में करीब 12 लाख रुपए से अधिक की गड़बड़ी का आरोप था।

मामला तब सामने आया जब गांव के अमन प्रताप सिंह ने 21 जनवरी 2023 को जिलाधिकारी से ग्रामीण क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत की। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक से जांच करवाई, जिसमें 15वें वित्त आयोग की मद से किए गए कार्यों में 12,39,289 रुपए की अनियमितता का खुलासा हुआ।

इन कार्यों में मरम्मत, पाइप की खरीद, कंप्यूटर खरीद, इंटरलॉकिंग, और मनरेगा मद से तालाब कार्य पर गड़बड़ी सामने आई। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को पहले निलंबित किया था और बाद में अंतिम नोटिस जारी कर बर्खास्तगी की कार्रवाई की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com