मुजफ्फरनगर: 16 दिसंबर को GST टीम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में अहम सुनवाई होगी, जहां पूर्व सांसद कादिर राणा और उनके परिवार के खिलाफ मामले की गंभीरता बढ़ती जा रही है।
इस हमले में कादिर राणा को मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है, और इस बार केवल कादिर नहीं, बल्कि उनकी बेटियां भी आरोपित बनीं हैं।
राणा परिवार की मुश्किलें अब और गहरी हो गई हैं, क्योंकि GST टीम पर हुए हमले के बाद यह मामला अब अदालत तक पहुंच चुका है। राणा स्टील फैक्ट्री में हुई अभद्रता और मारपीट के बाद GST टीम के अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया था।
16 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई होगी, जो कि मुजफ्फरनगर की न्यायिक प्रक्रिया में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है। मामले में राणा परिवार की ओर से की गई कार्रवाई और आरोपों की जांच जारी है, और अब देखना होगा कि अदालत किस दिशा में इस मामले को आगे बढ़ाती है।