Friday , January 3 2025
महाकुम्भ सुरक्षा, ड्रोन निगरानी, टीथर्ड ड्रोन, महाकुम्भ ड्रोन, योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ, हाई रिजॉल्यूशन कैमरे, ड्रोन कैमरा सुरक्षा, Maha Kumbh security, Third drone technology, Kumbh Mela drone surveillance, Kumbh security, Uttar Pradesh Kumbh 2024,
महाकुंभ में तैनात किया गया ड्रोन थर्ड

महाकुम्भ 2025: हर गतिविधि एक्सपर्ट टीम कैसी रखेगी नजर,जानें?

महाकुम्भनगर: महाकुम्भ के दौरान पहली बार चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात किया गया है। यह हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने में सक्षम है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अलर्ट भेजा जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण महाकुम्भनगर में लगाया गया है।

महाकुम्भनगर के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि यह टीथर्ड ड्रोन सेकेंड्स में अलर्ट मोड में आ सकता है और अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैनी नजर रख सकता है। इसके जरिए संगम तट और प्रमुख स्थलों की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

टीथर्ड ड्रोन एक विशेष प्रकार का कैमरा है जिसे बड़े बलून के जरिए ऊंचाई पर तैनात किया जाता है। यह पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखता है और इसकी मदद से कंट्रोल रूम को मेला क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण फुटेज प्राप्त हो सकती है। इसके माध्यम से अत्यधिक भीड़ वाले स्थानों पर तत्काल पुलिस भेजी जा सकती है।

महाकुम्भ पुलिस के लिए यह ड्रोन तीसरी आंख की तरह काम कर रहा है, जो सुरक्षा की व्यवस्था को और भी मजबूत कर रहा है। इसके अलावा, पुलिस पूरी मेला क्षेत्र में 2750 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही है, जिनमें से आधे एआई लाइसेंस युक्त हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com