लखनऊ: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष और उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद में नया मोड़ आ गया है। परिवार न्यायालय में भरण-पोषण के मामले में दर्ज निकिता के बयान ने कई राज उजागर कर दिए हैं।
निकिता ने अदालत को बताया कि अतुल उनके बच्चे के नाम पर हर महीने कुछ खर्च उनके बैंक खाते में भेजता था, जो लखनऊ में है। इस खाते में दर्ज पते ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
बैंक खाता और ‘आरजे सिद्दीकी’ के नाम का कनेक्शन
निकिता ने खुलासा किया कि उनके बैंक खाते में पता “केयर ऑफ आरजे सिद्दीकी” के नाम से दर्ज है। हालांकि, न तो निकिता और न ही अतुल का लखनऊ से कोई सीधा संबंध है। निकिता जौनपुर की निवासी हैं, जबकि अतुल समस्तीपुर के रहने वाले हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि लखनऊ में बैंक खाता खोलने और आरजे सिद्दीकी से उनका क्या संबंध है।
लखनऊ में बेटे का जन्मदिन मनाने का रहस्य
निकिता ने अदालत में यह भी कहा कि उन्होंने अपने बेटे व्योम का जन्मदिन लखनऊ में मनाया था। इस मौके पर होने वाले खर्च की भरपाई अतुल ने की थी। हालांकि, निकिता और अतुल दोनों ही बेंगलुरु में रहते थे, तो लखनऊ को लेकर यह जुड़ाव सवालों के घेरे में है।
शादी और रिश्तों की सच्चाई
निकिता ने अपने बयान में यह स्वीकार किया कि उनकी शादी दबाव में हुई थी। हालांकि, शुरुआती दिनों में उनके और अतुल के संबंध अच्छे थे। दोनों ने हनीमून भी मनाया और साथ समय बिताया। कोरोना लॉकडाउन के दौरान अतुल ने घर के कामों में भी मदद की थी।
पिता की बीमारी और दुखद मौत
निकिता ने यह भी बताया कि उनके पिता मनोज सिंघानिया हृदय रोग से पीड़ित थे। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें बनारस ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने उनके जीवन में गहरा प्रभाव डाला।
नए खुलासों से उठे सवाल
निकिता के बयान और बैंक खाते में दर्ज पते के रहस्य ने पूरे मामले को और उलझा दिया है। कोर्ट में यह सवाल प्रमुख हो गया है कि आखिर “आरजे सिद्दीकी” कौन हैं और निकिता ने लखनऊ में खाता क्यों खुलवाया।
आगे की सुनवाई का इंतजार
इस मामले में निकिता और अतुल के बयान कोर्ट में जारी हैं। इन बयानों से आने वाले समय में और खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि इन सवालों का क्या जवाब मिलता है और अदालत इस मामले में क्या रुख अपनाती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal