“मिर्जापुर के सरहरा गांव में एक नाबालिग के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित नाबालिग की मां की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के सरहरा गांव में एक नाबालिग के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस घटना में ग्राम प्रधान पन्ना लाल और उनके पुत्र बबलू के साथ अन्य साथी शामिल थे, जिन्होंने 31 दिसंबर को पीड़ित नाबालिग अशोक कुमार को पकड़कर उसे डंडे से पीटा और बिजली के खंभे में बांधकर जान से मारने की धमकी दी। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की मां सरोज देवी ने पुलिस में तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान पन्ना लाल और उसके बेटे बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने थाने में पहुंचकर मामले की तफ्तीश की और ग्राम प्रधान से पूछताछ की। पुलिस ने ग्राम प्रधान और उनके बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : सफारी चालकों की लूट, चार घंटे के सफारी में सिर्फ 2 से ढाई घंटे का भ्रमण
प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच करने के बाद मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal