“मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील के जिवनाथपुर कंचनपुर स्टेट हाइवे पर हुई दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। ओवरटेक करते वक्त बाइक की टक्कर मैजिक वाहन से हुई, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में मृत घोषित कर दिए गए हैं।”
मिर्जापुर। बुधवार की रात चुनार तहसील के जिवनाथपुर कंचनपुर स्टेट हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई। सहेवा गांव के शिवशक्ति प्रजापति (18 वर्ष) अपनी बाइक से मठना की तरफ जा रहे थे, जबकि बोदे सोनकर (28 वर्ष) संकटमोचन वाराणसी से आ रहे थे। दोनों बाइक सवारों की टक्कर धारा गांव के पास हुई, जब शिवशक्ति ने एक मैजिक वाहन को ओवरटेक किया और सामने से आ रहे बोदे की बाइक से टकरा गए।
दुर्घटना के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद सहेवा गांव में शोक का माहौल है, खासकर शिवशक्ति की मां कृष्णावती और अन्य परिजनों का बुरा हाल हो गया।
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर हुआ प्यार, कश्मीर से यूपी आई प्रेमिका ,जानें फिर क्या हुआ?
थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।