अगर आप तीर्थयात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं और ऑनलाइन बुकिंग करते हैं, तो सतर्क रहें। गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने एक चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी तीर्थयात्रा और पर्यटन से जुड़े ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर दी गई है।
मंत्रालय ने बताया कि फर्जी वेबसाइटें और सोशल मीडिया पेज यात्रियों को निशाना बना रहे हैं। ये ठग गूगल जैसे सर्च इंजन पर पेड विज्ञापन चला रहे हैं। इनमें आकर्षक ऑफर्स दिखाकर भोले-भाले लोगों को झांसे में लिया जाता है।
Read it also : गूगल को झटका: कोर्ट ने कहा- बेचना पड़ सकता है Chrome!
इन वेबसाइटों पर केदारनाथ, चार धाम और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए ऑफर्स होते हैं। इनमें हेलीकॉप्टर, होटल, टैक्सी और टूर पैकेज की बुकिंग शामिल होती है। लोग एडवांस पेमेंट कर देते हैं। इसके बाद वेबसाइट और नंबर बंद हो जाते हैं।
इससे यात्रियों को आर्थिक नुकसान होता है। साथ ही कानूनी मदद लेना भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए गृह मंत्रालय ने कुछ ज़रूरी सुझाव दिए हैं।
वे कहते हैं कि हमेशा सरकारी या अधिकृत वेबसाइट से ही बुकिंग करें। जैसे, केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए IRCTC हेलीयात्रा पोर्टल और सोमनाथ मंदिर गेस्ट हाउस के लिए somnath.org।
वेबसाइट का URL ध्यान से जांचें। उसमें HTTPS सुरक्षा होनी चाहिए और स्पेलिंग भी सही हो। इसके अलावा, सोशल मीडिया या व्हाट्सएप से पेमेंट न करें।
अगर आपको कोई संदेह हो, तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
यह चेतावनी उन लोगों के लिए खास है जो गर्मियों या त्योहारों में यात्रा की सोच रहे हैं। फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहना और सरकारी सलाह मानना बेहद ज़रूरी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal