चुनार मिर्जापुर में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देना था। पथ संचलन की शुरुआत किला ग्राउंड से हुई, जहां स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण किया गया। इस अवसर पर काशी प्रांत के सामाजिक सद्भाव प्रमुख शिवमूर्ति जी ने स्वयंसेवकों को बौद्धिक पाथेय प्रदान किया।
पथ संचलन किला ग्राउंड से शुरू होकर भरपुर लाइन, भरपुर, लालदरवाजा, सददूपुर, गोला बाजार, चौक बाजार, सर्राफा बाजार, गंगेश्वरनाथ, बालूघाट आदि मार्गों से होते हुए संतोषी माता मंदिर स्थित किला घाट पर पहुंचा। यहां गंगा आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
Read it also : अखिलेश यादव पर असीम अरुण का हमला, कहा- “सत्ता में थे तो दलितों का करते थे अपमान”
इस दौरान जिला कार्यवाह रामबालक, जिला प्रचारक आलोक, सह जिला कार्यवाह अमित, नगर संघ चालक गोबिंद, नगर कार्यवाह विवेक, और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। बड़ी संख्या में स्वयंसेवक वेश में पंक्ति बद्ध अनुशासन के साथ चल रहे थे।
संचलन में फूल माला से सुसज्जित वाहन पर भारत माता का चित्र रखा गया था। इसके पीछे घोष का दल संघ के गीतों का धुन बजाते हुए चल रहा था, जिसमें “संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो” जैसे गीत शामिल थे।
कस्बा चौकी प्रभारी उदय नारायण कुशवाहा भी पुलिस बल के साथ इस पथ संचलन में शामिल रहे। इस आयोजन ने नगर में एकता और सामाजिक समरसता का संदेश फैलाने का कार्य किया।