Friday , May 2 2025
.

रोका, चिल्लाए…पर गरजा बुलडोजर, अतिक्रमण पर आई आफत!

रायबरेली के लालगंज में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। रायबरेली अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पंचायत, पुलिस प्रशासन और एसडीएम की संयुक्त टीम ने सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब दुकानदारों ने रोड पर टीन शेड, तख्त, बेंच और अन्य सामान रखकर कब्जा कर लिया था।

प्रशासन की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, दुकानदारों में हलचल मच गई। कुछ लोगों ने विरोध की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर ने सख्ती से कार्रवाई को अंजाम दिया। देखते ही देखते सड़कें साफ हो गईं और अतिक्रमण का सारा सामान हटवा दिया गया।

इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। हालांकि प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती और किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं होने दी। प्रशासन का यह कदम सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम फैसला माना जा रहा है।

गौरतलब है कि अतिक्रमण के कारण हाल ही में एक ट्रक पलट गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com