Thursday , May 15 2025
सलोन में ट्रांसफार्मर में आग से बिजली व्यवस्था चरमराई, विभाग बना मौन

धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर, बिजली विभाग बना मूकदर्शक

रायबरेली:
सलोन में ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना ने विद्युत विभाग की लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है। बुधवार की रात सलोन नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास मौजूद लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए। कई घंटे तक बिजली बाधित रही, जिससे स्थानीय नागरिकों को गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन अवर अभियंता (JE) का मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। लोगों ने मेन लाइन कटवाकर किसी तरह मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया।

सलोन में ट्रांसफार्मर में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है। मानिकपुर तिराहे के पास स्थित यह ट्रांसफार्मर लंबे समय से ओवरलोड की समस्या से जूझ रहा है। गर्मियों में बिजली की मांग को देखते हुए अन्य ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई, लेकिन इस स्थान पर कोई सुधार कार्य नहीं किया गया

स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग आगजनी की लगातार घटनाओं के बावजूद लापरवाह बना हुआ है। यदि समय रहते जरूरी सुधार नहीं किए गए, तो यह कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने विभाग से पुराने ट्रांसफार्मरों को बदलने और उचित रखरखाव की मांग की है।

ट्रांसफार्मर में आग लगने से सिर्फ बिजली की आपूर्ति नहीं ठप होती, बल्कि जान-माल का भी खतरा बना रहता है। विभागीय अधिकारी लगातार जवाबदेही से बचते नजर आ रहे हैं, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com