लखनऊ।
ISI एजेंट शहजाद गिरफ्तारी मामले में सोमवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए ISI के लिए जासूसी कर रहे आरोपी शहजाद को लखनऊ कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी को ADG-2 कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
रविवार को यूपी एटीएस ने शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए पैसों के बदले भारत की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा करता था।
तस्करी की आड़ में चल रही थी जासूसी
शहजाद रामपुर के टांडा कस्बे का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, वह लंबे समय से भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों की तस्करी करता रहा है। इसी तस्करी की आड़ में वह ISI के लिए जासूसी गतिविधियां अंजाम दे रहा था।
Read It Also :- जियारत से लौट रहे जायरीनों की गाड़ी गिरी खड्ड में, एक की मौत
सूत्रों के अनुसार, शहजाद के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुए हैं। एटीएस का दावा है कि आरोपी ISI के एजेंटों से सीधे संपर्क में था और भारतीय सिम कार्ड, पैसे और स्थानीय मदद ISI एजेंटों को उपलब्ध कराता था।
कई युवाओं को भेजा पाकिस्तान
जांच में यह भी सामने आया है कि शहजाद ने रामपुर और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से कई युवाओं को तस्करी के बहाने ISI के लिए भर्ती कर पाकिस्तान तक भिजवाया। इन लोगों के वीजा की व्यवस्था भी ISI एजेंटों द्वारा करवाई जाती थी।
इस मामले में थाना-एटीएस, लखनऊ में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यूपी एटीएस अब आरोपी से लखनऊ में गहन पूछताछ की तैयारी में है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal