Tuesday , May 20 2025
पीएनबी का मासिक एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम छोटे व्यवसायों को वित्तीय समाधान देगा

पीएनबी का मासिक एमएसएमई कार्यक्रम लॉन्च, छोटे व्यवसायों को मिलेगा सशक्त सहयोग

पंजाब नेशनल बैंक ने मासिक एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम पीएनबी के रूप में एक नई राष्ट्रीय पहल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य देश भर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है। यह कार्यक्रम 20 मई 2025 को देशव्यापी स्तर पर लॉन्च होगा और एमएसएमई ग्राहकों को अनुकूलित ऋण सुविधाएं व डिजिटल समाधान एक ही मंच पर प्रदान करेगा।

इस कार्यक्रम के तहत पीएनबी विभिन्न योजनाओं को सरल, पारदर्शी और तुरंत लागू होने योग्य स्वरूप में प्रस्तुत करेगा, जिससे एमएसएमई को दस्तावेजों की जटिलता से मुक्त करते हुए सहज ऋण सुविधा मिल सके।

पीएनबी की प्रमुख पेशकशें:

  • पीएनबी जीएसटी एक्सप्रेस: नकदी प्रवाह आधारित योजना के लिए ऑन-स्पॉट पात्रता जांच व सैद्धांतिक स्वीकृति
  • पीएनबी ट्रेड ग्रोथ: व्यवसायिक ग्राहकों के लिए जीएसटी रिटर्न के आधार पर आसान मूल्यांकन, बिना स्टॉक स्टेटमेंट
  • डिजी एमएसएमई ऋण: डिजिटल ज़ोन के माध्यम से त्वरित ऑफर लेटर
  • पीएनबी एक्सपोर्ट एक्सप्रेस: निर्यात में लगे एमएसएमई के लिए ₹10 लाख से ₹50 करोड़ तक ऋण सुविधा

पीएनबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि ग्राहक डिजिटल चैनलों के माध्यम से बिना शाखा गए पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्वनिधि, मुद्रा ऋण, जीएसटी एक्सप्रेस जैसी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

पीएनबी के एमडी और सीईओ अशोक चंद्रा ने कहा, “एमएसएमई भारत के आर्थिक ढांचे की रीढ़ हैं। यह आउटरीच कार्यक्रम औपचारिक बैंकिंग और छोटे व्यवसायों के बीच की खाई को कम करेगा।”

ग्राहक अपने निकटतम पीएनबी ब्रांच, पीएनबी वन ऐप या बैंक की हेल्पलाइन के माध्यम से इस अभियान से जुड़ सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com