Saturday , May 24 2025
ट्रंप ने एपल को दी धमकी, iPhone निर्माण भारत में हुआ तो लगेगा टैक्स

ट्रंप ने एपल को दी धमकी: भारत में बना iPhone तो लगेगा 25% टैक्स

ट्रंप ने एपल को दी धमकी, और अमेरिका की तकनीकी कंपनियों को फिर से घरेलू उत्पादन की चेतावनी दी है। पूर्व राष्ट्रपति और 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि अगर Apple ने iPhone का निर्माण भारत या किसी अन्य देश में किया, तो कंपनी को अमेरिका में अपने उत्पादों पर 25% आयात कर देना होगा। इस बयान के बाद टेक इंडस्ट्री और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में हलचल मच गई है।

ट्रंप ने लिखा, “मैंने पहले ही टिम कुक से कह दिया था कि मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बिकने वाले iPhone, अमेरिका में ही बनेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एपल को 25% टैरिफ चुकाना होगा।” इस टिप्पणी से स्पष्ट है कि ट्रंप अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को प्राथमिकता देना चाहते हैं, खासकर ऐसे समय में जब एपल अपनी उत्पादन श्रृंखला का बड़ा हिस्सा भारत में स्थानांतरित कर रहा है।

ट्रंप इससे पहले भी Apple के भारत में निर्माण को लेकर चिंता जता चुके हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान Apple CEO टिम कुक से कहा कि “हमें आपके भारत में निर्माण करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, वे अपना ख्याल खुद रख सकते हैं।” यह बयान भारत में Apple की बढ़ती उपस्थिति के लिए चुनौती बन सकता है।

गौरतलब है कि एपल ने हाल के वर्षों में भारत में आईफोन निर्माण का विस्तार किया है। कंपनी Foxconn और Wistron जैसे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स के जरिए भारत में iPhone बनवा रही है। यह कदम भारत के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी मजबूती देता है। भारत सरकार भी इसे विदेशी निवेश और रोजगार के अवसरों के रूप में देखती है। लेकिन ट्रंप के ताजा बयानों से भारत में Apple के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक हैं और ट्रंप घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं। अगर वे फिर से सत्ता में आते हैं, तो उनके इस रुख से न केवल Apple, बल्कि अन्य अमेरिकी कंपनियों के अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन्स भी प्रभावित हो सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com