वॉशिंगटन। उत्तरी कैरोलीना में एक चुनावी रैली के दौरा अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप ने ईराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की पीठ थपथपाई है। चुनावी रैली में ट्रंप कहा कि ‘‘सद्दाम ने आतंकियों को मौत के घाट उतरा था जो अच्छी बात है।‘‘ हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘ऐसी टिप्पणियां दर्शाती हैं कि बतौर राष्ट्रपति वह कितने खतरनाक साबित होंगे।’’ हिलेरी के प्रचार अभियान के जेक सुलीवान ने भी अपने एक बयान में ट्रंप को क्रूर दबंगों का सर्मथक बताया है। सुलीवान ने अपने बयान में कहा कि ‘‘ ट्रंप मशहूर है क्रूर दबंगों की तारीफ के लिए। ट्रंप ने एकबार फिर सद्दाम हुसैन को आतंकियों का महान हत्यारा बताते हुए उसकी तारीफ की है। और उसका सर्मथन किया है। ट्रंप ने इस बात को अपनी ओर से एक तरह से मंजूरी भी दी है।‘‘