वाशिंगटन । अमरीकी विदेश विभाग ने कहा है कि वह हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहते हुए निजी ईमेल सर्वर का इस्तेमाल कर नियमों के उल्लंघन के आरोप की जांच करेगा । विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा, ‘‘न्याय विभाग की घोषणा के बाद विदेश विभाग अपनी आंतरिक समीक्षा करना चाहता है ।’’ न्याय विभाग ने गत बुधवार को मामले की जांच बंद करते हुए हिलेरी के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज न करने का फैसला किया था।