Thursday , December 26 2024

पत्नी के मायके जाने से नाखुश युवक ने लगायी फांसी

download (1)लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में जबरौली गांव का रहने वाला युवक अपने पत्नी के मायके जाने से नाखुश हो फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। गुरूवार की सुबह नौ बजे के करीब मोहनलालगंज थाने पर सूचना आयी कि एक युवक ने फांसी लगा ली है। जब थाने से दरोगा कल्पनाथ मौके पर पहुंचे। जबरौली गांव में कोठरी बनाकर रहने वाला बबलू रावत (26) ने कुछ समय पूर्व में एक जमीन बेची थी, जिसके रूपये को लेकर पत्नी से कहासुनी हुई और वह मायके चली गयी। इससे नाखुश बबलू रावत ने छत की कुंडी में फंदा डालकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को अपने हिरासत में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं मोहनलालगंज पुलिस ने संबंधित मामलें को पंजीकृत किया है। पुलिस मृतक के पत्नी से आत्महत्या का कारण पता लगाने में जुटी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com