ढाका । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक कैफे पर हमला करने वालों के मकान मालिक सहित सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हमलावरों को ढाका विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने अपना मकान किराए पर दिया था। कैफे में किये गये हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी। ढाका पुलिस के अनुसार किरायेदारों के बारे में जानकारी नहीं देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान गियासुद्दीन अहसान, उसके भतीजे और एहसान के अपार्टमेंट के मैनेजर के रूप में की गयी है। गियासुद्दीन ढाका में एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। ढाका के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद मसुदुर रहमान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal