लखनऊ। राजधानी के बीकेटी थानाक्षेत्र में नशे में धुत डीसीएम चालक ने खड़े टेम्पो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दवाई लेने जा रहे टेम्पो में सवार युवक की मौत हो गई, जबकि सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान डीसीएम टेम्पो से टकराकर पलट गई। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इटौंजा थानाक्षेत्र के पाठशाला मोहल्ला वार्ड नं.3 नगर पंचायत महोना निवासी राम प्रकाश मिश्र ने बीकेटी थाने पर पुलिस को बताया शुक्रवार सुबह करीब 9.50 बजे उनका पुत्र राम चन्दर मिश्र (40) दवा एवं जांच के लिए टैम्पो नम्बर (यूपी 32 क्यूयू 6104) से बीकेटी में स्थित सौ सैय्या अस्पताल आ रहा था। बीकेटी इलाके में चालक टैम्पो को खड़ा करके सवारी उतार रहा था कि उसी समय पीछे से आ रही डीसीएम नम्बर (डीएल 01एलटी 3577) के चालक नाम पता अज्ञात ने डीसीएम को तेजी व लापरवाही से चलाकर टैम्पो में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसके बेटे की मौत हो गई जबकि सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान डीसीएम टेम्पो से टकराकर पलट गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक डीसीएम चालक नशे में धुत था। हादसे में डीसीएम चालक और टेम्पो में सवार छह लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक डीसीएम का चालक शराब के नशे में धुत था। हादसे के दौरान घायलों में टेम्पो सवार दीपक कुमार, गौस मोहम्मद, आशुतोष निवासी इटौंजा, आशीष शुक्ला, मोहम्मद आसिफ निवासी महोना, टेम्पो चालक और डीसीएम चालक संजय कुमार निवासी लखीमपुर शामिल हैं।