लखनऊ। राजधानी के हुसैनगंज थाना अन्तर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 2340 /- रुपये सहित ताश के पत्ते बरामद किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई कर ही है। हुसैनगंज थाने में तैनात एसआई इन्द्रपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ गश्त के दौरान अभियुक्त हनी सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी पुराना किला कैन्ट रोड़ थाना हुसैनगंज, चन्द्रिका सिंह पुत्र स्व. अर्जुन सिंह नवासी सिंचाई विभाग कैनाल कालोनी थाना हुसैनगंज, अस्सू सिंह पुत्र गुड्डू सिंह निवासी केकेसी पीसीएफ बिल्डिंग नहर का किनारा थाना हुसैनगंज, राकेश कुमार पुत्र स्व. राधेश्याम निवासी पुराना किला बडी पार्क खन्ना साहब की कोठी के पीछे थाना हुसैनगंज लखनऊ, शमीम पुत्र मो. बक्श निवासी माल एवेन्यु दादामियां मजार के पीछे थाना हुसैनगंज, मौला पुत्र मो. मुईन निवासी मछली मोहाल निकट बड़ी मस्जिद थाना कैसरबाग, मंजूर अली पुत्र मकसूद अली निवासी पुराना किला शहीदनगर थाना हुसैनगंज को आपस में रुपयों की हारजीत की बाजी लगाकर ताश पतों द्वारा जुआ खेलते समय सार्वजनिक स्थान रामलीला ग्राउण्ड के पास पुराना किला से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से मालफड़ में 1810/-रुपया, ताश के 52 अद्द पत्ते व जामा तलाशी में 830/-रुपया बरामद हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal