नई दिल्ली। राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पहली बार प्रेस को संबोधित करके राज्यसभा छोड़ने की वजह बताई। सिद्धू के मुताबिक उन्हें  पंजाब छोड़ने को कहा गया था।
नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को भाजपा नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा, “राज्यसभा से इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि मुझे कहा गया था कि पंजाब की तरफ मुंह नहीं करोगे, पंजाब से दूर रहोगे । पंजाब छोड़ने को कहते हैं, कसूर तो बताएं । “
सिद्धू ने कहा, ” एक बार नहीं 3-4 बार नाइंसाफी हुई । कोई भी पार्टी पंजाब से ऊपर नहीं । ” उन्होंने दावा किया कि अपने परिवार, अपनी पार्टी और पंजाब में से किसी को चुनना पड़े तो वह 100 बार पंजाब को चुनेंगे।
प्रेस को संबोधित करते हुए सिद्धू ने भाजपा से अपनी वफादारी एक दोहे से समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “आग लगी इस वृक्ष में जरन लगे सब पात, तुम पंछी क्यों जरत हौ, जब पंख तुम्हारे पास । तो पक्षियों ने कहा, फल खाए इस वृक्ष के गंदे कीन्हें पात…अब फर्ज हमारा यही है कि जलें इसी के साथ।”
सिद्धू ने कहा,  “मैंने कठिन परिस्थिति में भी पार्टी के साथ वफादारी निभाई, इसके बावजूद मुझे मेरा राज्य पंजाब छोड़ने को कहा गया।” हालांकि  सिद्धू ने यह नहीं कहा कि उन्होंने भाजपा की सदस्यता छोड़ी है या नहीं।
										
									
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal