आइजोल। पिछले कुछ दिनों से मानसून के पहले की बारिश ने राज्य में विध्वंस मचा रखा है। आंधी और ओला वृष्टि से सैकड़ों घर और 20 सरकारी भवन तबाह हो चुके हैं। यह जानकारी मिजोरम आपदा प्रबंधन के अधिकारी ने रविवार को दी। अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों की जान भी गई है। राज्य में 7 अप्रैल से आंधी की तबाही जारी है।
पिछले 48 घंटे के दौरान मिजोरम-बांग्लादेश-त्रिपुरा सीमा पर स्थित मामित जिले में कम से कम 350 निजी घर और कुछ सरकारी भवनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि ओला वृष्टि से 33 परिवार बेघर हो गए हैं। अंडे के आकार के ओलों के कारण उनकी टीन की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। एक चर्च का भवन मामित में और सिहथिआंग गांव में भी एक चर्च पूरी तरह उड़ गया है। बिजली के खंबे उखड़ गए हैं और तार भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal