बहराइच। शहर के मोहल्ला काजी कटरा में स्थित एक डांस कोचिंग में गई छात्राओं के साथ समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने रविवार देर शाम छेड़छाड़ की। विरोध करने पर धमकी दी। छात्राओं ने लौटकर परिवारीजनों को बताया तो देर रात दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट हुई जिसमें चार लोग घायल हैं। एसपी ने इलाके का दौरा करने के बाद बताया कि पांच लोगों के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत मोहल्ला काजी कटरा में संस्कृत पाठशाला छात्रावास के निकट डांसिंग कोचिंग क्लास संचालित है। इस कोचिंग क्लास में शहर के विभिन्न मोहल्लों की छात्राएं नृत्य सीखने आती हैं। रविवार देर शाम तीन छात्राएं जब कोचिंग क्लास जा रही थीं। तभी एक समुदाय विशेष के आधा दर्जन युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए अश्लीलता की। छात्राओं के विरोध करने पर धमकी भी दी। देर शाम घर लौटने पर छात्राओं ने परिजनों को अवगत कराया। परिवार के लोग रात साढ़े दस बजे के आसपास छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिवारीजनों से शिकायत करने पहुंचे तो कहासुनी के दौरान मारपीट शुरू हो गई। दोनों समुदाय के लोग सैकड़ों की संख्या में जमा हो गए। जमकर ईंट-पत्थर चले। इससे भदगड़ की स्थिति बन गई। आसपास की दुकानें बंद हो गई। सूचना पाकर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक जेएन शुक्ला व दरगाह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इसी दौरान समुदाय विशेष की ओर से एक धर्मस्थल पर पथराव कर दिया गया। जिससे लोगों का आक्रोश और भड़क उठा। पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। इनमें काजीपुरा निवासी चंदन और गोकुल का सिर फट गया है। स्थिति काफी गंभीर है। हालात बिगड़ते देख कोतवाली देहात, रानीपुर, रिसिया, रामगांव थानों की पुलिस भी बुलाई गई है। चांदपुरा मार्ग पर संघर्ष और तनाव को देखते हुए यातायात रोक दिया गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा का कहना है कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के बाद दो समुदाय में संघर्ष हुआ है। पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात की गई है। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थिति अब सामान्य है।