इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से कहा है कि वह कश्मीर में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए भारत पर दबाव डाले।कश्मीर में हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को पिछले महीने पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शनों में हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान हजारों लोग घायल हुए थे, जिनमें बड़ी संख्या सुरक्षा बलों के जवानों की भी थी।शरीफ इसी हिंसा में घायल हुए कश्मीरियों के इलाज के लिए आवाज उठा रहे हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा है कि कश्मीर में मानवता को लेकर संकट की स्थिति है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को अविलंब वहां चिकित्सकीय सहायता भेजनी चाहिए।शरीफ के अनुसार कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा पैलेट गन के व्यापक इस्तेमाल से बड़ी संख्या में लोगों की आंखों में चोट आई हैं। इसलिए आंखों के इलाज की खासतौर पर व्यवस्था की जाए।उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय सुरक्षा बल इन घायलों के इलाज में बाधा डाल रहे हैं। नवाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई रोकने के लिए भारत पर दबाव डालने की भी मांग की है।