Saturday , January 4 2025

12 शहरों के लिए राजधानी से 15 रैपिड लाइन बसों का संचालन शुरू

Rapid-Bus-1460723777लखनऊ । उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने यात्रियों की सुविधा के लिए राजधानी लखनऊ से 12 शहरों के लिए 15 रैपिड लाइन बसों का संचालन शुरू कर दिया है। ये बसें चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे से चलाई जा रही है। रोडवेज के सेवा प्रबंधक अजीत सिंह ने आज बताया कि 12 शहरों के लिए 15 रैपिड लाइन बसें चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे से सुबह आठ बजे रवाना होंगी और शाम चार बचे लौटेंगी। इन बसों में साधारण किराया ही लिया जायेगा। इसमें चारबाग को छह,कैसरबाग को सात व उपनगरीय बस डिपों को दो बसें दी गई है। उन्होंने बताया कि इस समय पूरे प्रदेश में 203 रैपिड लाइन बसों का संचालन शुरू हो रहा है। श्री सिंह ने बताया कि चारबाग से गोरखपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, वाराणसी, महोबा व उरई के लिए बसें मिलेंगी। कैसरबाग से बरेली, गोरखपुर, तम्बौर होते हुए कानपुर, डुमरियागंज होते हुए कन्नौज व हरदोई, बहराइच होते हुए रूपईडीहा तक बसें चलेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com