गया। बिहार के गया के एक स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे। अचानक एक अनियंत्रित ट्रक के स्कूल में घुस जाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी और कई बच्चे घायल हो गये। घटना के बाद गुस्साये लोगों ने मोहनपुर बाराचट्टी मार्ग को जाम कर दिया। इतना ही नहीं स्कूल के बेंच और डेस्क के अलावा बाकी चीजों में आग लगा दी।गुस्साये लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की है।जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। उसी वक्त तेज रफ्तार से एक ट्रक आकर क्लास रूम में प्रवेश कर गया। जिस स्कूल में यह घटना हुई है वह मध्य विद्यालय है जो बाराचट्टी मोहनपुर मार्ग के पड़िया गांव में स्थित है। इस हादसे में तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। घटना के बाद से गांव के लोगों में तीखा आक्रोश है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal