बलरामपुर। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। जनपद बलरामपुर के नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर्व को देखते हुए नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है।एसएसबी 50वी वाहिनी के प्रभारी सेनानायक जनार्दन मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सभी सीमा चैकियो को अलर्ट कर दिया गया है। रात्रि में भी गस्त बढ़ा दी गयी है। सीमा से सटे सभी सड़क मार्गो पर आने जाने वाले वाहन, सार्वजनिक स्थल, बस अड्डा व रेलवे स्टेशनों पर डाग स्क्वायड की टीम लगाई गयी है।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal