बलरामपुर। जनपद के जरवा कोतवाली क्षेत्र के वालापुर चौराहे पर हिन्दू युवा वाहिनी के गैशडी ब्लाक अध्यक्ष पर लाठी डन्डो से लैस आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आये उनके पिता को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा। आस पास के लोगों के एकत्र होने पर हमलावर मरणासन्न हालत मे छोड़ कर भाग गये।
रनियापुर निवासी गैशडी ब्लाक अध्यक्ष अशोक गुप्ता वालापुर स्थित अपने पिता की चाय के दुकान पर वैठै थे। तभी अचानक आधा दर्जन लोगों ने लाठी डन्डों से लैस होकर हमला बोल दिया जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये। बीच-बचाव करने आये उनके पिता मदन गोपाल भी घायल हो गये। आस पास के लोगो के एकत्र होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मरणासन्न हालत मे छोड कर भाग गये। परिजनो द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर लाये जाने पर गम्भीर स्थिति देखते हुए गोन्डा रेफर कर दिया गया है तथा उनके पिता का इलाज तुलसीपुर स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है। अशोक के पिता मदन गोपाल ने कोतवाली जरवा मे 6 लोगो नानवावू, राजकुमार, किसोरी, रामकरन, रामप्रसाद, शेषराज के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है। मामले की सूचना मिलने पर हि.यु. वाहिनी के जिला प्रभारी दिलीप गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधीक्षक राजीव मलहोत्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।