लखनऊ। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अनुमोदित शिक्षकों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ीं। राजधानी में रविवार को अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय स्वपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ के तत्वावधान में प्रदेशभर के सैकड़ों महिला एवं पुरुष शिक्षक एकत्रित हुए। शिक्षकों ने हजरतगंज गांधी प्रतिमा परिसर पर एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
प्रदर्शन को बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर महिला एवं पुरुष शिक्षकों के साथ बदसुलूकी कर सड़क पर गिरा कर पीटा। जिसके बाद पुलिस ने सभी शिक्षकों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया। वहीं शिक्षक संघ ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने धोखेबाजी की है और चेतावनी व धमकी देते हुए कहा कि यदि मांगें जल्द पूरी न हुई तो आन्दोलन करेंगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. केएस पाठक ने बताया कि कई दिन पहले शिक्षकों ने विधानसभा के सामने 101 दिन धरना दिया था। जिस पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया था। जब सपा सरकार ने साफ शब्दों में संघ के प्रतिनिधिमंडल से कहा था कि सपा सरकार आप लोगों को नियमित कर देगी। इसके बाद भी आज तक सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। जिस पर यदि सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो जल्द ही आन्दोलन करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal