लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी बीबीएयू की विभिन्न पाठ्यक्रमों में खाली रह गई पांच सौ से अधिक सीटों के दोबारा आवेदन प्रक्रिया में विवि को मायूसी ही हाथ लग रही है। वहीं विवि की इन कोर्सेस की सीटों के लिए एडमिशन के लिए करीब 250 छात्रों ने ही आवेदन किया है। विश्वविद्यालय की ओर से लाख कोशिशों के बाद भी छात्रों ने इन पाठ्यक्रमों ने बेरुखी दिखाई है। इन खाली सीटों पर एडमिशन के लिए केवल जनरल और ओबीसी वर्ग के छात्रों ने ही आवेदन किया है। इसमें जनरल के 167 और ओबीसी के 83 छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं एससी-एसटी कैटेगरी की एक भी आवेदन नहीं है। ऐसे में इन कैटेगरी की सीटें खाली रह जाएगी। वहीं कई कोर्सेस ऐसे हैं जिनका दूसरे आवेदन प्र्त्रिरया में भी खाता नहीं खुला है। इनमें तो जनरल कैटेगरी के छात्रों ने भी आवेदन नहीं किया है।
27 पाठ्यक्रमों में दहाई आवेदन भी नहीं –
बीबीएयू ने 40 कोर्सेस के खाली सीटों के लिए आवेदन प्र्त्रिरया शुरू किया था। इसमें सक करीब 27 कोर्सेस ऐसे है, जिनमें आवेदन की संख्या दहाई तक भी नहीं पहुंचा है। इन कोर्सेस में एक से पांच तक के आवेदन आए है। इसमें सबसे ज्यादा आवेदन बीए ऑनर्स में करीब 25 आए हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा आवेदन एमए हिस्ट्री में 13, एमए पॉलेटिकल साइंस में 10, बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटेड में 15, एमसीए में 10, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 10 और अपलाइड केमेस्ट्री में 10 आवेदन आए हैं।
इन पाठ्यक्रमों में खाता तक नहीं खुला –
1 एमए इकॉनमिक्स
2 एमएससी ब्रेन एंड कॉग्निशन साइंस
3 एमएससी फूड माइक्त्रोबायॉलजी
4 एमएससी इंड्ट्रिरयल माइक्त्रोबायॉलजी
5 मास्टर ऑफ लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन साइंस
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal