लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने साधारण और वातानुकूलित अनुबंधित बस योजना 2016 के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 900 बसें जल्द चलाने के लिए अनुमति दे दी है। रोडवेज के प्रधान संचालक एचएस गाबा ने सोमवार को बताया कि यात्रियों को आवागमन की सुविधा और निगम की अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए प्रदेश में 900 बसें जल्द चलायी जाएँगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए बस मालिकों को अनुमति पत्र जारी कर दिया गया है। ये बसें अनुबंधित बस योजना 2016 के अंतर्गत चलायी जायेगी। इसमें वातानुकूलित और साधारण बसें शामिल हैं। श्री गाबा ने कहा कि इन बसों को चलाने के लिए राज्य के कई मार्गों पर पहले की सर्वेक्षण किया जा चुका है। साथ ही कई मार्गों पर और बसें चलाने के लिए अभी भी सर्वेक्षेण किया जा रहा है, जिसके पूरा हो जाने पर रोडवेज और भी बसें चलायेगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों ही आवश्यकता और आवागमन को सुगम बनाने के लिए रोडवेज प्रतिबद्ध है।श्री गाबा ने कहा कि इन अनुबंधित बसों के चलने से जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं रोडवेज की अतिरिक्त आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इन बसों को जिन मार्गों पर चलानी है उसका चयन किया जा चुका है। साथ ही बस मालिकों को विस्तृत रोड मैप जारी कर दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal