नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिकों पर गोला दागने की धमकी दी है। नॉर्थ कोरिया ने असैनिकीकृत क्षेत्र के भीतर युद्ध विराम वाले एक गांव में भड़काऊ कार्रवाई करने वाले अमेरिकी, दक्षिण कोरियाई सैनिकों द्वारा उपयोग किए गए प्रकाश उपकरणों को गोलों से उड़ाने की धमकी दी है।नॉर्थ कोरियन पीपल्स आर्मी ने अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिकों पर शुक्रवार शाम से पनमुंजम पर नॉर्थ कोरियाई सुरक्षा चौकियों पर प्रकाश डालकर जानबूझकर उकसाने का आरोप लगाया है। सेना ने एक बयान में कहा कि इन सैनिकों की कार्रवाई से नॉर्थ कोरियाई सैनिकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हुआ है और उनकी सामान्य निगरानी गतिविधियां बाधित हुई हैं।उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से नॉर्थ कोरियाई सैनिकों का गुस्सा ऐसे समय में और बढ़ा है जब पिछले सोमवार को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने के चलते कोरियाई प्रायद्वीप युद्ध की दहलीज पर पहुंच गया है। नॉर्थ कोरियाई पीपल्स आर्मी के मुख्य सुरक्षा अधिकारियों ने पनमुंजम में दिए बयान में कहा, केपीए की दिशा में प्रकाश उपकरण को उत्तेजना के असहिष्णु साधन के तौर पर लिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal