रायपुर । आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के बड़े आईसक्रीम कारोबारी रमानी ब्रदर्स के घर और दफ्तर में दबिश दी। मंगलवार को दुर्ग पहुंची भोपाल की करीब 20 सदस्यीय टीम ने छापेमारी कार्रवाई कर दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि टीम की जांच पड ताल में लाखों रूपए की हेराफेरी उजागर हो सकती है।
उनका व्यापार 4 राज्यों में फैला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 17 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई चल रही है। दुर्ग में करीब 6 बजे से ही टॉप एंड ग्रुप के संचालक के घर और दफ्तर में छापा मारा गया।
मध्यप्रदेश में भी चल रही है कार्रवाई :— आयकर विभाग की टीम सुबह 6 बजे रमानी ब्रदर्स के विभिन्न ठिकानों पर पहुंची और कागजात की तलाशी भी ली। ट्रिटी कॉलेज, इशान बिल्डर्स गोविंदपुरा स्थित फैक्ट्री सहित भोपाल के टॉप एंड टाउन की दर्जनभर पर आयकर की दबिश दी गई।