देवरिया। देवरिया जनपद के रूद्रपुर क्षेत्र से सोमवार को शुरु होने वाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा से पहले ही एक दुर्घटना में कांग्रेस नेता की तालाब में डूबने से मौत हो गई है।
यह दुर्घटना उस दौरान घटित हुई जब देवरिया के रूद्रपुर में जहां राहुल गांधी का हेलीकाप्टर उतरने के लिए हैलीपैड बनाया जा रहा है, इस दौरान व्यवस्था में जुटे कांग्रेस नेता वकील सिंह गश खाकर तालाब में गिर गए। जब तक वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें बाहर निकालते उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के कुछ ही समय बाद बाद रूद्रपुर में राहुल गांधी का हेलीकाप्टर उतरना है। वहीं राहुल गांधी सोमवार को रूद्रपुर इलाके में पचलड़ी गांव में किसानों के साथ खाट पर बैठकर वार्ता करेंगे और किसान यात्रा का शुभारम्भ करेंगे। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार, कांग्रेस नेता वकील सिंह पुत्र स्व.रामभूवन सिंह निवासी गांव पिछौरा गोरखपुर के रहने वाले थे और अपने ससुराल में देवरिया के रूद्रपुर में ही रहते थे। वह काफी समय से बीमार थे और व्यवस्था के नाते रात के समय आयोजन स्थल पर डटे हुए थे।