मथुरा। पंजाब नेशनल बैंक से दस लाख रूपये निकालकर लौट रहे वनकर्मियों से अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने रूपयों से भरा थैला लूट लिया। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुये जांच शुरू कर दी है। सोमवार को मथुरा में पुलिस चौकी बागबहादुर से चंदकदम की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े वन रेंजर मुकेश और उनके कर्मचारियों से दस लाख रुपये लूट लिये। यह घटना पीएनबी बैंक के सामने हुई। घटना की सूचना पर एसएसपी ने मौके का जायजा लिया। साथ हीं पुलिस की टीम को बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिये। बदमाशों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगायी गयी है। पुलिस अधिकारियों ने नजदीकी सीसीटीवी फुटेज से भी जानकारी निकाली है।
एसपी सिटी आलोक प्रयदर्शी ने बताया कि वन रक्षक मथुरा एमके मीना, वन रक्षक पदम सिंह के साथ अपनी सरकारी गाड़ी संख्या यूपी 32 एन 4144 में सौंख अड्डे स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे जब वे बैंक से दस लाख रूपये निकालकर सड़क पार रहे थे। तभी चौकी बाग बहादुर की तरफ से आते दो बाइक सवार लुटोरों ने उनके हाथ से रूपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये। वन क्षेत्राधिकारी एम.के. मीना ने बताया कि दो बाइक सवार युवक पीछे से आये और बैग को लूट कर चले गये। एक लुटेरा आसमानी सफेद चैक की शर्ट पहने हुये था। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है, अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा।