सहारनपुर। सहारनपुर में बंधन बैंक की देवबंद शाखा में सोमवार को दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने लाखों रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।देवबंद लालवाला रोड पर बंधन बैंक की शाखा है जबकि महज 500 मीटर की दूरी पर गांधी कालोनी में इस बैंक की माइक्रो फाइनेंस शाखा है। जहां देहात से कर्मचारी लोन की किश्त एकत्र करके लाते हैं जिसे बाद में बैंक की शाखा में जमा किया जाता है। सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश बैंक की माइक्रो फाइनेंस शाखा में घुस आए। इस समय बैंक में सिर्फ चार कर्मचारी व दो तीन ग्राहक मौजूद थे। एक बदमाश तो गेट पर पहरे के लिए बैठ गया जबकि चार बदमाश अंदर घुस आये। बदमाशों ने कर्मचारियों व ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया तथा लूटपाट करने लगे। बदमाश यहां से करीब 3.89 लाख रुपये की नकदी समेट कर फरार हो गए। करीब आधा घंटे बाद पुलिस को वारदात की सूचना मिली। सीओ योगेंद्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से घटना की जानकारी हांसिल की। सीओ ने बदमाशों की संख्या पांच बताई है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त वारदात हुई उस समय एक महिला गेट पर बैठी थी, जिसने एक बदमाश को पहचाना भी है। पुलिस अब उस महिला से पूछताछ कर रही है। वहीं देर शाम एसपी (देहात) जगदीश शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बैंककर्मियों से बदमाशों के हुलिये के संबंध में पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।