कोलकाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने कांग्रेस विधायक मानस भुइयां को फिर शो-कॉज नोटिस दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार दल विरोधी काम के कारण उन्हें शो-कॉज किया गया है।
एआईसीसी ने मानस भुइयां से पंद्रह दिनों के अंदर शो-कॉज का जवाब मांगा है। गौरतलब है कि मानस भुइयां ने पार्टी नीति के खिलाफ जाकर विधानसभा में पीएसी चेयरमैन का पद ग्रहण कर लिया था। उसके बाद से ही पार्टी नियम का उल्लंघन करने का आरोप उनपर लगता रहा है। पीएसी चेयरमैन पद ग्रहण करने के बाद से वे अक्सर पासा भी बदलते रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर वे तारीफ कर चुके हैं। हाल ही में उनके छोटे भाई तृणमूल में शामिल हुए हैं। मानस भुइयां पर विधानसभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल मन्नान व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के खिलाफ भी बयानबाजी करने का आरोप है। इसी वजह से उन्हें शो-कॉज किया गया है। वहीं मानस भुइयां का कहना है कि उन्हें शो-कॉज का पत्र नहीं मिला है। प्रदेश कांग्रेस ने भी शो-कॉज की बात से अस्वीकार किया है।