हावडा। ऑफिस से घर जाते समय एक युवक का मोबाइल, लैपटॉप और पांच हजार रुपये नकद लेकर लूटेरों का एक दल फरार हो गया। यह घटना शुक्रवार रात लिलुआ थाने के पटुआपाडा में घटी। पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की रात दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, बाली के घोषपाडा स्थित विवेकपल्ली निवासी पार्थ सारथी भट्टाचार्य ने लिलुआ थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में यह बताया कि वह लिलुआ स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर रेल लाइन से पैदल घ़र जा रहा था। अचानक पटुआपाडा इलाके के करीब कुछ बदमाशों के दल ने उसे चाकू दिखाकर अपने पास रखे सभी सामान दे देने को कहा उसकी पिटाई की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।