बिजनौर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पैंदा छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में वाद-विवाद व फायरिंग में तीन व्यक्तियों की मौत तथा बारह लोगों के घायल होने के बाद से सक्रिय हुई पुलिस ने सोमवार की शाम तक फायरिंग व हत्या मामलें के नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को बिजनौर में हुये समुचे घटनाक्रम में पैंदा गांव के फुरकान की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी संसार सिंह सहित 27 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था। इसके बाद से सक्रिय जनपद पुलिस ने सतीश, अनिल, अनुज, पंकज, राजपाल व टीकम निवासीगण ग्राम पैंदा को गिरफ्तार कर एक लाइसेंसी रायफल 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर 8 जीवित कारतूस बरामद किये थे। इसके बाद से मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही पुलिस को मुखबिर की सूचना पर छापेमारी में मुख्य आरोपी संसार सिंह सहित कुक्कू सिंह और टीकम सिंह हाथ लग गये।
पुलिस मुख्यालय से निर्देश लगातार जारी किये जा रहे है और इसमें अभी तक किसी भी हाल में बिजनौर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के प्रयास हुये है। वहीं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत 10 कम्पनी, 2 प्लाटून पीएसी, 2 कम्पनी आरएएफ व अन्य पुलिस बल का व्यवस्थापन करते हुए इनकी राउण्ड द क्लाक ड्यूटी लगायी गयी है। संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर अनवरत रूप से गस्त व पेट्रोलिंग करायी जा रही है।