सीरिया। सीरिया में अलप्पो के कुछ भागो और विपक्षी समूहों के कब्जे वाले पश्चिम क्षेत्र में हवाई हमले में आज कम से कम 32 लोग मारे गये हैं जिसमें सहायता पहुँचाने वाले ट्रक पर हमले में मारे गये 12 लोग भी शामिल हैं। यह जानकारी सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने आज पुष्टि करते हुये कहा अलप्पो में ओरेम की ओर जाने के दौरान सहायता पहुँचाने वाले काफिले पर हमला हुआ है। लेकिन प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि यह हवाई हमला था या नहीं। सीरियन अब्जर्वेटरी फार ह्युमन राइट्स के मुताबिक सप्ताह भर चलने वाले संघर्ष विराम के कल खत्म होने के बाद सीरिया या रूस के युद्धक विमान ने अलप्पो के समीप सहायता पहुँचाने वाले ट्रक पर हमला किया है। सीरिया में आज अलप्पो के दक्षिणी पश्चिमी बाहरी इलाके में हमले के बाद सरकार को पीछे हटना पड़ा है। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी। सीरियाई सेना ने कहा कि हमला रामउशाह क्षेत्र में हुआ जहाँ सरकर और उसके सहयोगी गठबंधन ने इसी महीने मिलिट्री कम्पलेक्स पर कब्जा किया था। हमला एक सप्ताह तक चलने वाले युद्ध विराम समझौते के कल समाप्त होने के बाद हुआ है।