नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस विभाग में अतिरिक्त दस हज़ार विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की तैनाती को मंजूरी दी है।
इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और यह अतिरिक्त संख्या एसपीओ के मौजूदा बल के अलावा है। हाल में घाटी में फैली अशांति और उरी आतंकी हमले के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया है ।
अतिरिक्त एसपीओ का उपयोग विशेषकर सुरक्षा से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने में किया जाएगा। दस हजार एसपीओ के संदर्भ में केन्द्र द्वारा राज्य सरकार को व्यय की प्रतिपूर्ति वर्तमान स्वीकृत सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal