सुपौल। नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कोसी नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है । बुधवार की शाम चार बजे कोसी नदी के बराज से दो लाख 42 हजार 465 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया । नदी के तेज बहाव से कोसी नदी के पूर्वी तटबंध और पूर्वी बहोत्थान बांध पर कई स्परों पर भारी दबाब है और कटाव तेज हो गया है । कोसी नदी के नेपाल प्रभाग में पड़ने वाले पूर्वी बहोत्थान बांध के 26.40 किलोमीटर और 27.10 किलोमीटर स्पर पर कटाव तेज है ।वहीं पूर्वी तटबंध के पूर्व से चिन्हित 10 किलोमीटर स्पर पर मंगलवार से ही कटाव तेज होने की वजह से अभियंताओ की नींद उडी हुई है । इस बाबत पूर्वी तटबंध के 10 किलोमीटर पर जल संसाधन विभाग और वीरपुर अनुमंडल प्रशासन की देखरेख में कटाव निरोधी कार्य तेज कर दिया गया है जो युद्धस्तर पर चल रहा है ।कार्यस्थल पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से भारी बारिश की वजह से दबाव बढ़ा हुआ है । दर्जनों अभियंता लगातार काम कर रहे हैं l मैन पवार व संसाधन की कोई कमी नहीं है जबकि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।