इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर के सैन्य आधार शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान ने अगले महीने भारत में आयोजित होने वाली ‘आलिशान पाकिस्तान प्रदर्शनी’ रद्द कर दी है।
पाकिस्तान के व्यापार विकास प्राधिकरण टीडीएपी ने एक वक्तव्य में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जो कि टीडीएपी के नियंत्रण से बाहर की बात है, 2016 के लिए कार्यक्रमों को निरस्त किया गया है।पाकिस्तान की भारत में होने वाली ‘आलीशान पाकिस्तान प्रदर्शनी’ का तीसरा संस्करण इस साल अक्तूबर में नई दिल्ली में होना था। इससे पहले 2012 और 2014 में इसका सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था।इस प्रदर्शनी का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना और विक्रेता-खरीदारों को एक मंच पर लाना है। दोनों देशों के बीच पिछले वित्त वर्ष जुलाई-मई के दौरान द्विपक्षीय व्यापार 206 अरब रुपये था जिसमें पाकिस्तान द्वारा 42 अरब रुपये और भारत द्वारा 162 अरब रुपये का निर्यात किया गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal