लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी नसीम जैदी ने रविवार को शाम के समय यूपी डीजीपी जावीद अहमद और आला पुलिस अधिकारियों के संग एक बैठक की। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े बिन्दुओं पर गम्भीरता से चर्चा हुई और यूपी पुलिस ने अपनी तैयारियों का खाका मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख रखा।
यूपी डीजीपी जावीद अहमद सहित आला पुलिस अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नसीम जैदी ने आगामी विधानसभा चुनाव पर महत्वपूर्ण बातें बतायी है। शाम 6.15 से 7.30 बजे के करीब एक बैठक के दौरान प्रदेश में चुनावी माहौल में शान्ति, सुरक्षा और सौहार्द बने रहने पर व्यापकता विषय आया और इसमें पुलिस अधिकारियों ने पुलिस की तैयारियों को संक्षिप्त में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया।
बता दें कि रविवार को लगभग तीन बजे के करीब लखनऊ पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी नसीम जैदी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। सोमवार को तिलक हाल में एक व्यापक बैठक होनी है, इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी की मौजुदगी में सभी मंडलों के आयुक्त, जोनों के पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारियों की टीम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों और पुलिस नोडल अधिकारियों को रहना है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal