बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में आतंकियों ने आज शिया बहुल इलाकों में कई हमले कर कम से कम 16 नागरिकों की जान ले ली।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे जानलेवा हमला दक्षिणी बगदाद के अल-अमिल इलाके में हुआ जहां एक आत्मघाती हमलावर ने एक व्यस्त बाजार में विस्फोटकों से भरी अपनी जैकेट उडा ली। घटना में सात लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए।
पूर्वी बगदाद के माशतल इलाके में एक दूसरे आत्मघाती हमलावर ने लोगों की भीड में खुद को उडा लिया। स्थानीय लोग वहां अगले हफ्ते होने वाले अशुरा की तैयारी कर रहे थे। अशुरा पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है जो कि शिया थे।
एक दूसरे पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में कम से कम छह नागरिक मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए।पुलिस के अनुसार उत्तरी बगदाद के अल-बोर इलाके के एक बाजार में हुए एक बम विस्फोट में तीन और नागरिक मारे गए तथा दस घायल हो गए। चिकित्सा अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।
सभी अधिकारियों ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि वे सूचना जारी करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने ऑनलाइन बयान डालकर अल-अमिल और माशतल में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने शियाओं को निशाना बनाने के लिए हमले किए।हालांकि इन बयानों की विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं की जा सकी, ये आतंकवादियों द्वारा अकसर इस्तेमाल किए जाने वाले एक वेबसाइट पर डाले गए थे।तीसरे हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन उसका तौर तरीका इस्लामिक स्टेट के तौर तरीके से मिलता जुलता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal